नमो घाट पर वाराणसी नगर निगम ने जारी की टिकट व्यवस्था, इस वजह से रद किया आदेश
बड़ी संख्या में पर्यटकों को आता देख मंगलवार को वाराणसी (Varanasi) नगर निगम की ओर से नमो घाट (Namo Ghat) पर टहलने के एवज में 10 रुपये का टिकट व्यवस्था जारी किया।
नगर आयुक्त प्रणय सिंह (Pranay Singh) के आदेश पर काशीवासियों की ओऱ से आपत्तियां जताई जाने लगीं।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना और भारी विरोध के बाद मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल (Deepak Agarwal) ने आदेश को रद कर दिया।
उन्होंने कहा गंगा (Ganga) में अधिक पानी होने कारण लोगो से निवेदन है, कि वो तटवर्ती इलाकों में ना जाए और अभी कोई टिकट व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी।
साल 2019 में वाराणसी (Varanasi) में राजघाट (Rajghat) के बगल में नमो घाट (Namo Ghat) का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था।
नमो घाट (Namo Ghat) के दो चरणों में से एक चरण का काम पूरा हुआ है। दूसरे चरण में यहां हेलीपैड और दूसरी अन्य सुविधाएं भी बनाई जाएंगी।
नमो घाट (Namo Ghat) काशी का पहला घाट होगा, जो जल, थल, और वायु मार्ग से जुड़ा होगा।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News